Posts

Showing posts from September, 2015

ऐसा मेरा देश हो

Image
ऐसा मेरा देश हो  धरती जैसा दिल हो सबका  अम्बर जैसी सोच हो वायु जैसा वेग सबके तन मन मे हर रोज़ हो भारतवर्ष का बच्चा बूढ़ा  अग्नि जैसा तेज़ हो ऐसा मेरा देश हो यारो  ऐसा मेरा देश हो ज़िन्दगी का हर षंड हर पल  जल जैसा हो शीतल शीतल फूल जैसा खिले धरा पर  सबको समझे सब बराबर भारतवर्ष का बच्चा बूढ़ा  सर्व साधारण भेष हो ऐसा मेरा देश हो यारो  ऐसा मेरा देश हो  लेख़क :-रौनकी कांडपाल  लेखक :-रौनकी कांडपाल

सोने की चिड़ियाँ :-लेखक रौनकी कांडपाल

Image
सोने की चिड़ियाँ  सोने की चिड़ियाँ भारत का कभी पुराना नाम था  आज़ादी से पहले जब अंग्रेजों का ग़ुलाम था  जगह जगह जंग छिड़ी थी खून ख़ून मे जोश था  आज भी आज़ाद भगत अमर हैं सुभाश चंद्र जो बोस था  गांधी चला रहे थे आंधी अहिंसा जिसका नाम था  आज़ादी से पहले जब अंग्रेजों का गुलाम था लक्ष्मी बाई  उत्तर कर आई झाँसी की थी जो रानी  अंग्रेजों को मारा उसने खुद दी अपनी कुर्बानी  गली गली मैं शोर मचा था घरों घरों मे कुहराम था  आज़ादी से पहले जब अंग्रेजो का ग़ुलाम था  छोटे छोटे कस्बों के सब योद्धा मिल कर आये थे  देख कर उनका मेल मिलाप गोर भी घबराये थे  भारत छोड़ो नारेबाजी सब का एक ही काम था  आज़ादी से पहले जब अंग्रेजों का ग़ुलाम था  लेखक :-रौनकी कांडपाल