आगे बढ़ने के लिए क्या करें? अक्सर लोग इसी सोच में बंधकर रह जाते हैं और
आगे बढ़ नहीं पाते. ये करें या वो करें की दुविधा इंसान के विचारों की
बेड़ियां बन जाती है और असली ध्येय कहीं पीछे छूट जाता है.
अगर आप भी इसी दुविधा में हैं तो आपमें लगातार आगे बढ़ने का जज्बा भरने
के लिए हम खासतौर पर लेकर आए हैं मोटिवेशनल स्पीकर शिव खेड़ा की 10
खास बातें -
1. अपना एक Vision रखो. ये अदृश्य को देखने की एक आवश्यक योग्यता है.
और यदि आप अदृश्य देख सकते है तो आप असंभव को भी प्राप्त कर सकते है.
2. किसी डिग्री का ना होना दरअसल फायदेमंद है. अगर आप इंजीनियर
या डाॅक्टर हैं तब आप एक ही काम कर सकते हैं. पर यदि आपके पास कोई
डिग्री नहीं है, तो आप कुछ भी कर सकते हैं.
3. किसी को धोखा न दें क्योंकि ये आदत बन जाती है. और फिर आदत से
व्यक्तित्व.
4. इन्स्पीरेशन एक सोच है जबकि मोटीवेशन कार्रवाई है.
5. विजेता बोलते हैं कि मुझे कुछ करना चाहिए जबकि हारने वाले बोलते है
कि कुछ होना चाहिए
6. जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते, वो चीजों को अलग तरह से करते है
7. अगर हम समाधान का हिस्सा नहीं हैं, तो हम समस्या हैं
8. विपरीत परस्थितियों में कुछ लोग टूट जाते हैं, तो कुछ लोग रिकॉर्ड
तोड़ते हैं.
This Is The Feed Back Given By Guest On Trip Advisor For His Stay At Trident Bandra Kurla Complex Mumbai India. Where he referred Server As Servant. Now See What Hotel's General Management Reply Him. I Think This Is The Best Reply Given By Hotel Management. What you think Comment Below and Share your Opinion.
Comments
Post a Comment