Interview Tips in Hindi

अगर आप इंटरव्यू देने की तैयारी में हैं तो इन 10 सवालों के जवाब पहले से तैयार रखें.

1. आप अपना आदर्श किसे मानते हैं. सबसे ज्यादा किस व्यक्ति से प्रभावित हुए हैं?

2. अगर आप भविष्य में खुद की कंपनी खोलेंगे तो उसके लिए प्लान कैसे तैयार करेंगे?

3. अगर खुद की बिजनेस करेंगे तो आपके वैल्युज क्या होंगे. किन्हीं तीन वैल्यूज के बारे में बताएं?

4. आप यह नौकरी क्यों करना चाहती/चाहते हैं.

5. आप नौकरी करते हुए ऑफिस में दोस्ती करने में विश्वास रखते हैं?

6. कौन सी ऐसी क्वॉलिटि है जिसे आप अपने में देखना चाहते हैं?

7. क्या आप हमें कुछ सिखा सकते हैं?

8. आपके लिए सफलता क्या है? अच्छी सैलरी, बेहतर नौकरी या और कुछ?

9. हम आपको ही यह नौकरी क्यों दें?

10. आप इस कंपनी से क्या चाहते हैं?

ये सवाल ऐसे हैं जिसे हर कंपनी पूछती है. लेकिन, इन सवालों को सुनकर ज्यादातर व्यक्ति यही सोचते हैं कि हमें अच्छी सैलरी और नौकरी से मतलब है. वहीं, कोई तो बस दिल ही दिल में ये कहता है कि बस रुपये दे दो बॉस और कुछ नहीं चाहिए. लेकिन, ये सोचने से अच्छा है कि आप पहले से ही इन सवालों के जवाब अच्छे से तैयार रखें और यहीं अपना इंटेलिजेंस दिखाएं

Comments

Popular posts from this blog

28 Must Know Rules About Wearing A Suit Every Man Must Know

Iconic Tourist Attractions Around the World